[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मिलों के बास में हुआ पौष बड़ा कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

मिलों के बास में हुआ पौष बड़ा कार्यक्रम

मिलों के बास में हुआ पौष बड़ा कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

सुल्तानपुरा : मिलों का बास के चौराहे पर शुक्रवार को पौष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समंदर सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दान पुण्य का कार्य किया गया है लगातार पांच वर्षो से नववर्ष पर यह कार्यक्रम कर रहे है जो इस बार कारणवश बाद में रखा गया था। चौराहे से गुजरने वाले हर व्यक्ति पौष बड़ा का आंनद लेने पहुँचा, सुबह से लेकर सायं तक यह कार्यक्रम चला, जिसमे सेंकडों लोगों की उपस्थिति दर्ज रही। इस मौके पर सेवा देने वालो में सुल्तान सिंह, संदिप दूत, किशोर दूत, विकास, विनोद दूत, रामवतार सैन डूमरा, विक्रम सिंह, महेश मिल, विजय निवाई, सुमेर सिंह दूत, मुकेश मिल, अंकित दूत, रामवतार मिल, कैलाश मेघवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles