[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में पटवारियों का धरना:9 सूत्रीय मांगें रखीं, गिरदावरी एप संशोधन समेत कई मुद्दों पर रखी मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में पटवारियों का धरना:9 सूत्रीय मांगें रखीं, गिरदावरी एप संशोधन समेत कई मुद्दों पर रखी मांग

खेतड़ी में पटवारियों का धरना:9 सूत्रीय मांगें रखीं, गिरदावरी एप संशोधन समेत कई मुद्दों पर रखी मांग

खेतड़ी : खेतड़ी के उपखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को पटवार संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया। पटवारियों का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगों को लेकर सरकार को अवगत कराया गया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

पटवार संघ की प्रमुख मांगों में गिरदावरी एप में संशोधन, 1035 पटवार मंडलों में भू-अभिलेख वृत निरीक्षक की नियुक्ति, पटवारी से भू-अभिलेख निरीक्षक और नायब तहसीलदार पद की लंबित डीपीसी का आयोजन शामिल हैं। साथ ही, 752 नए भू-अभिलेख निरीक्षक पदों का सृजन, पटवारियों को लैपटॉप और टैबलेट की सुविधा, और हार्ड ड्यूटी भत्ता 2250 से बढ़ाकर 5000 रुपये करने की मांग भी की गई है।

प्रदर्शनकारियों ने स्टेशनरी भत्ता 400 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए करने और भू-अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार में पदोन्नति कोटा बढ़ाने की मांग भी रखी है। पटवार संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई, तो वे कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे।

ये रहे मौजूद

धरने में मदनलाल दौराता, सत्यवीर सिंह, सीताराम, अमित कुमार, प्रिंस कुमार, विरेन्द्र सिंह और अमरसिंह सहित कई पटवार संघ के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles