[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार सेल्स मैनेजर की मौत:गलत साइड से आ रहा था तेज रफ्तार ट्रैक्टर, चालक के खिलाफ मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार सेल्स मैनेजर की मौत:गलत साइड से आ रहा था तेज रफ्तार ट्रैक्टर, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार सेल्स मैनेजर की मौत:गलत साइड से आ रहा था तेज रफ्तार ट्रैक्टर, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : राजस्थान के चूरू जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बजाज फाइनेंस के युवा सेल्स मैनेजर की मौत हो गई। तारानगर-साहवा मार्ग पर चंगोई तिराहे के पास बुधवार रात करीब 8 बजे यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान कहरोठ उदयपुरवाटी निवासी राहुल यादव (24) के रूप में हुई है, जो तारानगर में बजाज फाइनेंस में बीएसएम ब्रांच सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

घटना के समय राहुल अपनी बाइक से तारानगर से साहवा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से गलत दिशा में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही यादव सर्विस सेंटर पर मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और घायल राहुल को तुरंत संजीवनी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तारानगर पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक के पिता ताराचंद यादव की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बुधवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles