[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रामीणों ने कहा भापर बने नई ग्राम पंचायत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

ग्रामीणों ने कहा भापर बने नई ग्राम पंचायत

एक ही पंचायत के दो थाने, पंचायत क्षेत्र भी बडा, नहीं हो पा रहा विकास

सूरजगढ़ : हाल ही में राजस्थान सरकार ने ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों तथा जिला परिषदों के पुनर्गठन के निर्देश जारी किये हैं। पंचायती राज विभाग ने आबादी के अनुसार नवीन पंचायतों के पुनर्गठन का आदेश दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को बैठक में राजस्व ग्राम भापर को नवीन पंचायत बनाने का निर्णय लिया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गांधी, सामाजिक कार्यकर्ता मंजित सिंह तंवर ने बताया कि काजडा पंचायत के भापर व कुम्हारों का बास गांव सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में है वही काजडा का पिलानी थाना जूरिडिक्शन में है। जिससे लेकर भी ग्रामीणो को परेशानी हो रहे हैं। काजडा पंचायत का क्षेत्रफल अधिक होने के चलते पंचायत बजट में सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास भी नहीं हो पा रहा है। वहीं सरपंच मंजू तंवर ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र सूरजगढ़ की ग्राम पंचायत काजड़ा के राजस्व ग्राम भापर को नवीन ग्राम पंचायत बनाने की कवायद शुरू हो गई है। मंगलवार को भापर, कुम्हारों का बास, भोजाराम की ढाणी, नाथजी का कुआं व काली रावणों की ढाणी को मिलाकर भापर को नवीन ग्राम पंचायत बनाने को लेकर ग्रामवासियों की बैठक हुई। भापर को नई पंचायत बनाने में ग्राम पंचायत की ओर से सहमति प्रस्ताव पारित किया है। प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। बैठक में भगवानाराम सैन, हवासिंह बुडानिया, हरि सिंह मेघवाल, राजेंद्र महला, मगनाराम सैन, धर्मपाल गांधी, मनजीत सिंह तंवर, नवीन बुडानिया, प्रेमशंकर मेघवाल, कैलाश पारीक, दरिया सिंह डीके, विजय बुडानिया सहित ग्रामीण मौजूद हैं।

Related Articles