जयपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप:जिम में हुई थी दोस्ती, अश्लील फोटोज किए वायरल
जयपुर : जयपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जीम में दोस्ती होने पर मिलने बुलाकर आरोपी ने डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया। उसके अश्लील फोटोज को वायरल कर दिया। वायरल अश्लील फोटोज से ब्लैकमेल कर आरोपी के दो दोस्तों ने भी रेप किया। कानोता थाने में नाबालिग पीड़िता के पिता ने गैंगरेप और पोक्सो व आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (बस्सी) विनय कुमार डीएच कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- बस्सी निवासी व्यक्ति ने नाबालिग बेटी के साथ रेप का मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में तीन लड़कों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दी है। उनकी 17 साल की बेटी बस्सी इलाके में स्थित जीम में एक्साइज करने जाती थी। जीम में उसकी मुलाकात आरोपी से हुई। आरोप है कि बातचीत के दौरान आरोपी ने मिलने के बहाने नाबालिग को बुलाया। मिलने जाने पर डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया। उसके अश्लील फोटोज अपने मोबाइल में खींच लिए।
अश्लील फोटोज को आरोपी ने वायरल कर दिए। वायरल फोटोज से आरोपी के दो दोस्तों ने भी नाबालिग को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर नाबालिग ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। कानोता थाने में नाबालिग पीड़िता के पिता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने गैंगरेप के साथ ही पोक्सो व आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।