[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान

राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनूं की मासिक बैठक शहीद करनी राम रामदेव पार्क झुंझुनूं मे की गईं। बैठक की अध्यक्षता पृथ्वी राज गुर्जर ने व मुख्य अतिथि हरिराम महण व विशिष्ट अतिथि विजय गोपाल मोडसरा, कन्हैया लाल सैनी थे। बैठक मे नव वर्ष दिव्यांग स्नहे मिलन मनाया गया जिसमें एक दूसरे को गले लगाकर शुभकामनायें दी। बैठक मे दिव्यांग याक़ूब बिसाऊ को व्हील चेयर व सुभाष खालासी को बैशाखी जोड़ी दी गईं तथा जरूरतमंद दिव्यांग भाई बहनो को गर्म कंबल दी गईं।

संस्थान के प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिरोवा ने बताया की पांच सिलाई मशीन, चार रोडवेज बस पास, एक ऋण, तीन ट्राईसाईकिल व पांच फॉर्म रेल्वे पास भरे गये। बैठक मे संचालन कोषाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत ने किया तथा शोयब लंगा, अजय सिरोवा, श्रीराम जाट, विकास कुमार, बाबूलाल, बबलू,करनी राम, सत्येंद्र कुमार, मुकेश कुमार, धर्मपाल, आरिफ, नासिर भाटी, मिना कवंर, सुमन, सुनीता जांगिड़, कमला देवी, बबिता देवी, रिछपाल सैनी व सेकड़ो दिव्यांग भाई बहनो ने भाग लिया।

Related Articles