युवती के अपहरण मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग:ढोली समाज विकास सेवा समिति ने किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
युवती के अपहरण मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग:ढोली समाज विकास सेवा समिति ने किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

सुजानगढ़ : चूरू के सुजानगढ़ तहसील के हरासर गांव से युवती का अपहरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ढोली समाज विकास सेवा समिति इसे लव जिहाद बताते हुए आंदोलन कर रही है। इसको लेकर गुरुवार दोपहर ढोली समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। वहीं उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। समाज के प्रतिनिधिमंडल ने युवती को बरामद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।
समिति के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि करीब 15 दिन पहले याकूब अली उर्फ अमृत राजस्थानी (42) ने बहला फुसलाकर ढोली समाज की युवती का अपहरण कर लिया। याकूब अली पहले से ही शादीशुदा है। जिसने लव जिहाद के तहत इस अपहरण को अंजाम दिया है। इस मामले में सालासर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जा चुका है, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ढोली समाज विकास सेवा समिति ने एसपी जय यादव को ज्ञापन देकर युवती को सुरक्षित बरामद करने और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पांच दिन में युवती को बरामद नहीं किया गया तो हिन्दू संगठनों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष ललित चौहान, श्याम मोहन पड़िहार, राजेन्द्र कुमार, गजेन्द्र, महेश कत्थक, नरपत सिंह, राजेन्द्र चौहान, पवन राणा, गजराज गौड़, राकेश कुमार, सवाई सिंह, हरीश भाटी, माणक भाटी, विश्वप्रताप सिंह, पवन कुमार मौजूद रहे।