[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग:गुजरात से जा रहा था हरियाणा, ड्राइवर और परिचालक मौके से फरार, शनि मंदिर के पास हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग:गुजरात से जा रहा था हरियाणा, ड्राइवर और परिचालक मौके से फरार, शनि मंदिर के पास हुआ हादसा

केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग:गुजरात से जा रहा था हरियाणा, ड्राइवर और परिचालक मौके से फरार, शनि मंदिर के पास हुआ हादसा

सादुलपुर : सादुलपुर-झुंझुनूं सड़क मार्ग पर स्थित शनि मंदिर के पास गुरुवार रात को एक केमिकल से भरे टैंकर में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर और परिचालक मौके से फरार हो गए।

राजगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि टैंकर गुजरात से केमिकल लेकर हरियाणा जा रहा था। इस दौरान शनि मंदिर के पास अचानक टैंकर में आग लग गई। आग की लपटों को देख आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक टैंकर पूरी तरह जल चुका था। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर और परिचालक मौके से फरार हो गए।

घटना के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और थाने में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Related Articles