10वीं 12वीं के 18 विषयों के प्रश्न बैंक किए जारी:पोर्टल पर प्रश्नबैंक जारी, स्टूडेंट्स कर सकेंगे बोर्ड परीक्षा की तैयारी
10वीं 12वीं के 18 विषयों के प्रश्न बैंक किए जारी:पोर्टल पर प्रश्नबैंक जारी, स्टूडेंट्स कर सकेंगे बोर्ड परीक्षा की तैयारी
झुंझुनूं : बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को राहत देते हुए शिक्षा विभाग ने सत्र-2024-25 की परीक्षाओं के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर प्रश्न बैंक जारी कर दिए हैं। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के उपायुक्त की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार 10वीं कक्षा के 5 और 12वीं कक्षा के लिए 13 विषयों के प्रश्न बैंक जारी किए गए हैं।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व बेहतर तैयारी और बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए यह प्रश्न बैंक विकसित किए गए हैं। इसका सीधा-सीधा लाभ जिले के करीब 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को मिलेगा।
बता दें कि बोर्ड की ओर से इन पेपरों के ब्लू प्रिंट पूर्व में जारी किए जा चुके हैं। परिषद ने इन सभी प्रश्न बैंकों को पोर्टल से डाउनलोड कर सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए सीडीईओ के साथ सीबीईओ और संस्था प्रधानों को भी पाबंद किया है।
इससे कठिन विषयों की तैयारी करने में छात्रों को मदद मिलेगी। बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बेहतर रखने के लिए पिछले साल भी प्रश्न बैंक की मदद से तैयारी करवाई गई थी। इसके सार्थक परिणाम देखने को मिले थे। 10वीं परीक्षा का परिणाम 92.17 फीसदी एवं 12वीं इससे ज्यादा रहा। इस बार भी विद्यार्थियों को कठिन विषयों की तैयारी के लिए प्रश्न बैंक अपलोड किए गए हैं।
10वीं के 5 और 12वीं के 13 विषयों प्रश्न बैंक अपलोड
शाला दर्पण पोर्टल पर फिलहाल 10वीं कक्षा के अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक और संस्कृत जबकि 12वीं कक्षा के लिए हिंदी, व्यावसायिक अध्ययन, लेखा शास्त्र, अर्थ शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, हिंदी साहित्य, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, भूगोल एवं अंग्रेजी के प्रश्न बैंक निर्मित किए गए हैं।