साइबर फ्रॉड के आरोपी को जोधपुर से पकड़ा:पिलानी की महिला के बैंक खाते से उड़ाए थे 12.31 लाख रुपए
फर्जी सिम व एटीएम कार्ड जारी करवा कर निकाले थे 12 लाख से अधिक रुपए

झुंझुनूं : फर्जी सिम और एटीएम कार्ड जारी करवा कर बैंक खाते से लाखों रुपए की ठगी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। झुंझुनूं साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को एक साल बाद जोधपुर से दबोचा है। आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है।
मिली जानकारी के अनुसार 19 जनवरी, 2024 को पिलानी निवासी इंदु शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बैंक खाते से लिंक सिम नम्बर की दूसरी सिम और एटीएम कार्ड जारी करवा कर 12 लाख 31 हजार 163 रुपए निकाल लिए हैं। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस जांच में पाया गया कि साइबर फ्रॉड की ये वारदात किशनाराम पुत्र रूपाराम निवासी भालु जोगसर, जिला जोधपुर ग्रामीण ने की है। आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने आरोपी किशनाराम को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है।