[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाली शाहजहां सम्मानित:कैलीग्राफी कला में पुरस्कार जीत टोंक का नाम रोशन किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़टोंकराजस्थानराज्य

राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाली शाहजहां सम्मानित:कैलीग्राफी कला में पुरस्कार जीत टोंक का नाम रोशन किया

राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाली शाहजहां सम्मानित:कैलीग्राफी कला में पुरस्कार जीत टोंक का नाम रोशन किया

टोंक : कैलीग्राफी के क्षेत्र में टोंक का नाम रोशन करने वाली छात्रा शाहजहां पुत्री अहमद नूर खां की गुलपोशी (सम्मानित किया गया) की गई। इस मौके पर शाहजहां ने अपनी सफलता के लिए अपने परिजनों, उस्तादों आदि की मेहनत का नतीजा बताया। साथ ही कैलीग्राफी के इस फन को आगे बढ़ाने के लिए इसकी तालीम हासिल किए जाने के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में औरंगाबाद में राष्ट्रीय स्तरीय कैलीग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें हैदराबाद, महाराष्ट्र, कश्मीर, राजस्थान सहित कई राज्यों के कैलीग्राफिस्ट ने भाग लिया। इसमें टोंक में संचालित मरकज-तालीमुल-ख़ुतूत” के उस्ताद जफर रजा ख़ान और संस्थान की एक छात्रा शाहजहां ने हाल ही में औरंगाबाद में आयोजित होने वाली सैकंड ऑल इंडिया कुरानिक कैलीग्राफी कॉम्पिटिशन में भाग लिया तथा राष्ट्रीय स्तर पर टॉप रहे। उनकी इस सफलता पर रविवार को मरकज-तालीमुल- ख़ुतूत में स्वागत किया गया। शाहजहां के साथ ही उस्ताद जफर रजा खान, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टोंक का नाम रोशन कर चुके उस्ताद खुर्शीद आलम का भी स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथि।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि।

इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से मौलवीं सईद साहब मौजूद रहे, जिन्होंने दुआएं खैर के साथ नेक राह पर चलने की दुआएं की। कार्यक्रम का संचालन राजस्थान उर्दू अकादमी के पूर्व सदर हुसैन रजा खान ने की। इस मौके पर मुफ्ती इस्लाहुद्दीन खिजर, डा. अरशद अब्दुल हमीद, मौलाना जमील, एडवोके शराफत अली खान, रियाज राना आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर शायर डा. जिया टोंकी, अहमद नूर खान, मिर्जा नसीम बैग, फहीमुद्दीन मुराद, अनसारूल हक आदि मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने हजारों साल पुरानी इस कैलीग्राफी कला के माहिरेफन उस्तादों की सराहना करते हुए टोंक का नाम रोशन करने वाली शाहजहां की गुलपोशी की तथा उसको दुआओं से नवाजा। साथ ही यहां पर इस कला को फरोग देने के लिए प्रेरित भी किया गया। मरकज-तालीमुल-ख़ुतूत” टोंक में स्थित एक नया संस्थान है जहां बच्चों को ख़ताती (हस्तलेखन) और कला की शिक्षा दी जाती है। इस संस्थान की नींव 1 जनवरी 2024 को रखी गई, और यहाँ बच्चों को ख़ताती की शिक्षा देने के लिए दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के माहिर उस्ताद अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।

Related Articles