शनि मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव
शनि मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
मुकुंदगढ़ : शहर के बस स्टैंड रोड पर वार्ड नंबर 20 में स्थित प्राचीन शनी मंदिर में हर वर्ष की भांति शनिवार को पौष बड़ा महोत्सव मनाया। मंदिर पुजारी नेमीचंद भार्गव, रवि भार्गव ने बताया कि शनि महाराज का सतरंगी लाईटो से आकर्षक सजावट कर बाबा को गाजर का हलवा एवं पकौड़ी का भोग लगाकर महाआरती कर सैकड़ो भक्तों को प्रसादी वितरण किया गया। इस मौके पर सुरेश शर्मा हलवाई, राजेश जांगिड़, होतीलाल डोटासरा, युवा नेता पार्षद अजय सैनी, रामस्वरूप सुरोलिया, राजेन्द्र भार्गव, महेंद्र, मुकेश भार्गव, राजू हलवाई, दीनदयाल सैनी, राहुल वर्मा, मोतीलाल शर्मा सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।