झुंझुनूं में सड़क सुरक्षा माह के तहत हुआ कार्यक्रम, बेसहारा गौवंश और कुत्तों को बांधे गए बेल्ट
झुंझुनूं में सड़क सुरक्षा माह के तहत हुआ कार्यक्रम, बेसहारा गौवंश और कुत्तों को बांधे गए बेल्ट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान एक नवाचार हुआ। जिसके तहत जिला पर्यावरण सुधार समिति द्वारा जिला मुख्यालय पर पास पड़ौस के बेसहारा गौवंश तथा कुत्तों को रेडियम युक्त बेल्ट बांधे गए। शुक्रवार को गुढ़ा रोड रेलवे फाटक के पास एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत व डीटीओ डॉ. मक्खनलाल जांगिड़ ने बेसहारा गौवंश, कुत्तों और अन्य जानवरों को रेडियम युक्त बेल्ट बांधे। इस मौके पर एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि एक जनवरी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। झुंझुनूं में हर दिन जागरूकता के कार्यक्रम हो रहे है। वहीं नवाचार भी हो रहे है। रेडियम युक्त बेल्टों से हादसों में कमी आएगी और हम काफी जिंदगियों को बचा सकेंगे। डीटीओ डॉ. मक्खनलाल जांगिड़ ने बताया कि झुंझुनूं जिले में जिला पर्यावरण सुधार समिति की ओर से दो हजार पांच काउ बेल्ट तथा पांच डॉग बेल्ट मंगवाए गए है। जो सभी बेसहारा गौवंश व कुत्तों को लगाए जाएंगे। डीटीओ ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार पूरे भारत में एक साल में एक लाख 70 हजार लोगों की मौत सड़क हादसों से होती है। राजस्थान में यह संख्या 10 हजार है। तो वहीं झुंझुनूं में यह संख्या 300 है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि झुंझुनूं हर दिन औसतन एक व्यक्ति सड़क हादसों में जान गंवा रहा है। इन आंकड़ों में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। वहीं रेडियम बेल्ट इसमें काफी कारगर होंगे। इस मौके पर यातायात प्रभारी हरफूल मीणा, नगर परिषद की टीम, हिंदुस्तान स्काउट गाइड के सीईओ प्रदीप ईशरवाल, स्पार्क हॉस्पिटल के संचालक रामनिवास लांबा, डॉ. सुनिता लांबा, लॉयंस क्लब सचिव रामगोपाल गुप्ता, जिला पर्यावरण सुधार समिति की अध्यक्ष एडवोकेट अंजू शर्मा, सचिव अभिषेक मुरारका, संस्था की कार्यकर्ता भंवरीदेवी, बबिताकुमारी, पूनम जांगिड़, साक्षी शर्मा, अनूप सैनी, मदनलाल सोनी, जितेंद्र सोनी आदि मौजूद थे। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत 11 जनवरी को अग्रसेन सर्किल समेत अन्य जगहों पर चाइनीज मांझे से होने वाले हादसों को रोकने के लिए गले की सुरक्षा के लिए नेक बेल्ट लगाए जाएंगे।