नरहड़ हजरत शकरबार पीर बाबा की दरगाह का 756 वा उर्ष होगा धूमधाम से आयोजित : बाबा अमजद पठान
नरहड़ हजरत शकरबार पीर बाबा की दरगाह का 756 वा उर्ष होगा धूमधाम से आयोजित : बाबा अमजद पठान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
नरहड़ : जिले के चिड़ावा शहर के निकट नरहड़ गांव मे हजरत हाजीब शकरबार पिर् बाबा की दरगाह मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीर बाबा का 756 वा उर्ष 26,27,28 जनवरी 2025 को बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा जो कि आज भी यहाँ नरहड़ गांव मे कोमी एकता की मिशाल और आपसी भाईचारा ओर सर्व धर्म सोर्हाद की रोशन की एक मिशाल है।खादिम हाजी अमज़द खान पठान ने बताया की 26 तारीख इतवार को उर्ष की शुरुवात सुबह 11 : 30 बजे रशमे गिलाफ शरीफ मुबारक व कुरान ख्यानी मुताबित 25 रजब 6:30 बजे रशमे मेहंदी 27 तारीख सोमवार को 26 रजब गुशले मजार शरीफ असर के बाद शाम 5:30 बजे फातेहा व कुल के छिंटे (हाजीब शकरबर साहब) 28 तारीख मंगलवार के मुताबिक 27 रजब सुबह 11:30 बजे रस्मे फातेहा व कुल के छिटे (हजरत धरसु वाले बाबा की अदालत) 27 तारीख को सूफ़ी गेस्ट हाउस (ईदगाह के पास )ऊंट घोड़े़ बेंड बाजे के साथ रवाना होकर सांय 4:00 बजे चादर जलूस के साथ हाजी बाबा की साहिबे मजार शरीफ पर पहुंचेगी दोपहर व रात को मुकामी व बहार के कव्वाल पार्टीया जिसमे मशहूर कव्वाल अनीश साबरी,मिराज वारसी,लतीफ ओर चिड़ावा पगड़ी बन्ध व दिल्ली के कव्वालो द्वारा कव्वाली की अहतमाम जारी रहेगा सूफ़ी गेस्ट हाउस मे 26 से 28 तारीख तक ख़ादिम हाजी अमजद खान पठान की तरफ से लंगर का अहतमाम जारी रहेगा दरगाह ख़ादिम कलियर शरीफ शावेज साबरी की तरफ से 26 तारीख शाम 6:30 बजे मेहंदी व डोरी की रस्म अदा की जाएगी व सूफ़ी गेस्ट हाउस मे ठहरने की उत्तम व्यवस्था रहेगी इंटरनैशनल रमजान भारत बेंड सरदार शहर मास्टर आमीन की तरफ से कव्वाली मे विशेस प्रोग्राम् होगा जायरीनो का कहना है की ख़ादिम हाजी अमजद खान पठान एक समाज सेवी व्यक्ति है पीर बाबा की दुवा से सबका भला करते है व इनके दुःख दर्द का निवारण करते है हिन्दु मुस्लिम मे कोई भेदभाव नही समझते सबको एक सम्मान से देखते है।