डीजीएस की छात्रा जया गुर्जर का विज्ञान ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन
डीजीएस की छात्रा जया गुर्जर का विज्ञान ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
बलवंतपुरा : डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा की होनहार छात्रा जया गुर्जर ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विज्ञान ओलंपियाड के पहले चरण में 97 प्रतिशत स्कोर हासिल कर दूसरे चरण के लिए अपनी जगह पक्की की है। जया गुर्जर की इस शानदार उपलब्धि से उनके परिवार व स्कूल में खुशी का माहौल है। जया गुर्जर की उपलब्धि विज्ञान अध्यापक का मार्गदर्शन, उनकी कड़ी मेहनत व समर्पण को दर्शाती है। जया को इस सफलता के बाद विज्ञान ओलंपियाड के दूसरे चरण में अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा। जया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व स्कूल प्राचार्या को दिया, जिन्होंने उसे प्रेरित और मार्गदर्शित किया । इस उपलब्धि पर संस्था सचिव बीण् एलण् रणवां तथा स्कूल प्राचार्या श्रीमती इंदू सोनी ने जया को बधाई दी और भविष्य में और भी बड़ी सफलता की शुभकामानाएँ दी। जया की इस सफलता ने उनके साथियों को भी प्रेरित किया हैए जो उसके जैसे ही उच्च लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उत्साहित हैं।