[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शोभा यात्रा से शुरुआत हुई मां राजुल दे धार्मिक महोत्सव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्य

शोभा यात्रा से शुरुआत हुई मां राजुल दे धार्मिक महोत्सव

शोभा यात्रा से शुरुआत हुई मां राजुल दे धार्मिक महोत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा

फतेहपुर : कस्बे की सरावगी शक्ति मंदिर में नववर्ष के पहले दिन बुधवार को मां राजुल दे धार्मिक महोत्सव का आयोजन की शुरुवात हुई, आयोजक माँ राजुल दे परिवार ट्रस्ट कोलकोता ने बताया कि इस अवसर पर माँ राजुल दे का भव्य श्रंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजायी गई। सुबह श्री अग्रवाल दिगंबर जैन बडा मंदिर से माँ राजुल दे सरागवी शक्ति मंदिर तक भव्य शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, शोभा यात्रा कस्बे के जैन मंदिर से लक्ष्मीनाथ मंदिर, मुख्य बाजार, सिकरिया चौरस्ता, आसाराम जी मंदिर, बावडी गेट बस स्टैंड होते हुए।

शक्ति मंदिर पहुंची, जगह-जगह शोभायात्रा का लोगों ने स्वागत भी किया, शाम को गायिका उमा बागडी के सानिध्य में मंगल पाठ और भजन गायकार महेन्द्र स्वामी और प्रदीप सरावगी के सानिध्य में भजन संध्या आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर अग्रवाल सरावगी कुल गौत्री मंदिर पुजारी मंहत चर्तुभुज स्वामी के सानिध्य में अपनी कुलदेवी की पूजा अर्चना करेंगे और अग्रवाल सरावगी समाज का स्नेह मिलन समारोह भी होगा। जिसमें अनेक अप्रवासी श्रद्धालु भाग लेंगे, आयोजन समिति के पवन सरावगी, अजय सरावगी और अजीत सरावगी ने बताया कि आयोजन के लिए पूरे देश से अग्रवाल सरागवी कुल गौत्र के वंशज इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हैं।

Related Articles