खेतड़ी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ:ट्रैफिक नियमों के पालन की दी जानकारी, लोगों को किया जागरूक
खेतड़ी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ:ट्रैफिक नियमों के पालन की दी जानकारी, लोगों को किया जागरूक

खेतड़ी : खेतड़ी परिवहन कार्यालय परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ समारोह के आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीबीईओ सनोज मान, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र पारीक, रघुनंदन शाह थे। जबकि अध्यक्षता परिवहन निरीक्षक रमेश यादव ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से एक माह तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक रमेश यादव ने कहा-यह सरकार का 35 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह है। यदि व्यक्ति यातायात नियमों की पालना कर वाहन चलाएं तो दुर्घटना में कमी आ सकती है। राज्य सरकार इसके लिए नित नए कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। सड़क पर होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए व किसी व्यक्ति की जान बचाने वाले को सरकार पुरस्कृत भी करती है। वहीं सड़क दुर्घटना में मदद करने वाले व्यक्तियों के लिए सरकार ने शिथिलता भी बरती है। जिसके अंतर्गत उनसे पुलिस के द्वारा कोई पूछताछ और कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके लिए हर व्यक्ति को मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में कोहरा अधिक होता है, जिसके लिए धीमी गति से वाहन चलाना चाहिए। प्रदेश में हर साल 11 हजार से अधिक मौतें सड़क दुर्घटना के कारण होती है, जिसमें 79 प्रतिशत मौतें 18 साल से 45 साल के बीच होती है। जिसको रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी मानकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। पैदल चलने वालों को भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। परिवहन विभाग अपनी आय का 50 फ़ीसदी पैसा सड़क सुरक्षा में ही खर्च कर रह है। प्रदेश में सबसे अधिक मौतें सड़क हादसों में हो रही हैं। इसमें वाहन चालकों के ही लापरवाही सामने आती है। यदि बढ़ते हादसों को रोकना है तो प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा व अन्य व्यक्तियों को भी सहयोग के हाथ बढ़ाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए।
ये रहे मौजूद इस मौके पर नरेंद्र पारीक, महेश खटाणा, राजेश कुमार, छत्रसाल, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, रवि मोर्या, जगत सिंह, सुनील मिश्रा, सुभाषचंद्र, गुलशन जांगिड़, विक्रम रावत, प्रमोद अधाणा, दूलीचंद, विनोद कुमार, मनीष सैनी, मनोज स्वामी, पवन शर्मा, घनश्याम स्वामी सहित अनेक लोग मौजूद थे।