सरदारशहर में नगर परिषद के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:सफाई कर्मचारियों और लिपिकों की डीपीसी करवाने की मांग
सरदारशहर में नगर परिषद के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:सफाई कर्मचारियों और लिपिकों की डीपीसी करवाने की मांग

सरदारशहर : सरदारशहर में नगर परिषद के कर्मचारियों ने मंगलवार को भी अपनी लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रखा। कर्मचारियों ने नगर परिषद सभापति और आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनके मुद्दों का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
कर्मचारियों ने कहा कि कई महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान अब तक नहीं किया गया है, जिससे कर्मचारियों में निराशा और आक्रोश बढ़ रहा है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पिछले तीन वर्षों से सफाई कर्मचारियों और लिपिकों की डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमिटी) तैयार नहीं की गई है। इस मुद्दे के बारे में कई बार आयुक्त और सभापति को सूचित किया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
कर्मचारियों ने यह भी मांग की कि मुकेश कुमार लाहोरा के स्थान पर अन्य कर्मचारियों को कार्यभार सौंपा जाए, ताकि कार्यालय का काम सुचारू रूप से चल सके और कर्मचारियों में आक्रोश की भावना कम हो।
इस दौरान प्रमोद कुमार माली, शुभकरण भाट, पवन कुमार माटोलिया, अनिल कुमार, विजय सिंह, राजेश कुमार, लखन कुमार, कपिल कुमार भाट, संदीप कुमार भाट, जितेंद्र कुमार सैनी, पवन कुमार भाट, विनोद कुमार मीणा, पूर्णाराम शर्मा, कपिल चांवरिया पोखराम गोस्वामी और अन्य कर्मचारी शामिल थे।