[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नया बास में दो सूने घरों में घुसे चोर:सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी, सुबह टूटे ताले देखकर चोरी का पता लगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नया बास में दो सूने घरों में घुसे चोर:सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी, सुबह टूटे ताले देखकर चोरी का पता लगा

नया बास में दो सूने घरों में घुसे चोर:सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी, सुबह टूटे ताले देखकर चोरी का पता लगा

चूरू : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बास में सगे भाइयों को दो घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की घटना का पता शुक्रवार सुबह घरों के टूटे ताले देखकर लगा। चोरी की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।

नया बास में बजरंगलाल इंदौरिया और रमेश इंदौरिया के घर पास-पास हैं। अज्ञात चोरों ने गुरुवार रात बजरंगलाल के घर में घुसकर मुख्य गेट व कमरों के ताले तोड़ लिए। अज्ञात चोरों ने कमरों में रखा सामान चोरी कर लिया। चोर बजरंगलाल की छत से होते हुए रमेश के घर गए। जहां कमरे व अलमारियों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रुपए चोरी कर लिए। बजरंगलाल के बच्चे जयपुर रहते हैं। इसलिए करीब एक डेढ़ माह से बजरंगलाल भी अपने बच्चों के पास जयपुर गया था। पीछे से घर बंद था।

वहीं, रमेश इंदोरिया भी काम के सिलसिले में दूसरी जगह रहता है। घर में उसका बेटा स्वदेश रहता है। वह भी 21 दिसंबर को मुंबई गया था। इसलिए उसका घर भी बंद पड़ा था। दोनों घरों में चोरी की वारदात के बाद मौहल्ले में सनसनी फैल गई। चोरी की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया है। वहीं, रमेश का बेटा स्वदेश भी मौके पर पहुंचा। पुलिस घटना स्थल के आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस मामले की गंभीरता के जांच कर रही है।

Related Articles