सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के अन्तर्गत आज होगा जिला स्तरीय समारोह
सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के अन्तर्गत आज होगा जिला स्तरीय समारोह
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के अन्तर्गत 10000 नवगठित बहउद्देश्यीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारम्भ 25 दिसम्बर को राष्ट्रीय कार्यकम केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्राी अमित शाह द्वारा नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इसी कम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में तथा प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। झुंझुनू जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला सूचना केन्द्र सभागार में बुधवार को दोपहर 1 बजे से किया जावेगा, जिसमें नवगठित एम-पैक्स, डेयरी समितियों को पंजीयन प्रमाण पत्रा, पशु पालकों को गोपालन क्रेडिट कार्ड वितरण, समिति सदस्यों को अल्पकालीन ब्याजमुक्त फसली ऋण वितरण इत्यादि कार्यकम का आयोजन किया जावेगा।