जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मंगलवार को सूचना केन्द्र सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विशेष थीम पर आधारित कार्यक्रम में उपभोक्ता मामलों में नवाचार एवं वर्चुवल सुनवाई से समय की बचत, लागत में कमी एवं पारदर्षिता आदि विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया द्वारा की गई। मुख्य वक्ता एडवोकेट रविन्द्र लाम्बा, उपभोक्ता मामले विशेषज्ञ द्वारा समय की मांग को देखते हुए वर्चुवल सुनवाई को कागज रहित प्रक्रिया, समय पर न्याय एवं सुगम एवं समावेषी होने के कारण सभी स्तर पर लागू करने की अभिशंषा की गई। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, महिला एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, सहा. जनसम्पर्क अधिकारी विकास चाहर मौजूद रहे।