पीएम श्री शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया
पीएम श्री शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : इस अवसर पर विज्ञान एवं गणित क्लब में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । विद्यालय प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार दडिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रभारी व्याख्याता अंजू चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत एक्सपर्ट के रूप में डॉ. नाथू लाल असिस्टेंट प्रोफेसर सेठ एनएमटी राजकीय बालिका महाविद्यालय झुंझुनूं रहे। जिन्होंने विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में हुए नवाचारों तथा विद्यार्थियों को करियर चयन संबंधि मार्गदर्शन, शिक्षण उपगमों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विज्ञान और गणित क्लब में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में एक्सपर्ट को विद्यालय परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन का कार्य व्याख्याता अजीत चौधरी ने किया। इस समय उर्मिला बिजारणियां, सुमन भांबू,कैलाश चंद्र सहित समस्त विद्यालय स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। विमला कटारिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।