शंभू कुमारी बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च
सरदार जगजीत सिंह दिल्लेवाल के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर जय किसान आंदोलन ,भारतीय किसान यूनियन, एवं शहर के युवाओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में एवं सरदार जगजीत सिंह दिल्लेवाल के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च जय किसान आंदोलन के चूरू जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि जब से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से देश का किसान आईसीयू में पहुंच गया है आज यह बहुत शर्मनाक है देश का किसान इस ठंड में राज्यों के बॉर्डर पर बैठा है और सरदार जगजीत सिंह 28 दिन से आमरण अनशन पर है जिसकी यह सरकार कोई सूद- भूद नहीं ले रही है किसानों की मांग जायज है जिसे संसद की जेपीसी कमेटी ने भी स्वीकार किया है सरकार को इसी सत्र में किसानों की मांगों को मानकर एक अच्छा संदेश देना चाहिए भारतीय किसान यूनियन के रामरतन सिहाग ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री की हठधर्मिता आज किसानों की जान पर बन आई है जब कि यह बात सिद्ध है कि एसपी को कानूनी जामा पहनाया जा सकता है यदि किसानों की मांग नहीं मानी जाती है तो आंदोलन इसी प्रकार से रहेगा और दिल्ली की और भी कोच करने के प्रयास जारी रहेंगे हम खनोरी और शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का पूर्ण समर्थन करते हैं और सरदार जगजीत सिंह की लंबी आयु की कामना करते हैं तथा उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआएं करते हैं इस अवसर पर राजेश चौधरी, राम रतन सिहाग, अनीश खान, किशोर,अनिल चौधरी, महेंद्र देपालसर ,जाट महासभा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह कस्वाँ, पूर्व सरपंच रामनिवास सहारण, रामावतार भाम्बू, रामलाल सहारण, पूर्व महासचिव अनिश खान, जाट महासभा के धर्मपाल सहारण,सचिन,दिलीप , तौफीक, समीर आदि शामिल रहे।