जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : शुक्रवार को तहसील मुख्यालय के सामने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में स्थानीय निवासियों और विभिन्न संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री का पुतला जलाया और नारेबाजी करते हुए अपना रोष व्यक्त किया। प्रदर्शन के बाद नवलगढ़ एसडीएम जयसिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों का उल्लेख करते हुए शाह के बयान पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
अंबेडकर के अपमान का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री पर अंबेडकर के विचारों और सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। ज्ञापन में उन्होंने अंबेडकर के आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि ऐसे बयानों से समाज में गलत संदेश जाता है।
प्रदर्शन में स्थानीय नेताओं की भागीदारी
विरोध प्रदर्शन में नवलगढ़ के कई प्रमुख स्थानीय नेता और समाजसेवी शामिल हुए। नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, युवा नेता बलदेव सैनी, लोकेश जांगिड़, अदनान खत्री, सुभाष बुनकर, धनपत सुनिया, भोलाराम जागृत, राजेंद्र राठी, रोहित सौगंन, अनिल वर्मा, रिंकू जाजोदिया, रामनिवास, महेंद्र डुमरा, मिथुन, विजेंद्र डुमरा, होशियार सिंह, राजेश गिरधरपुरा, विंकेश रॉयल, रामावतार नानोलिया, सुभिता सिगड़ समेत भारी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया।
भीड़ का जोश और गुस्सा
प्रदर्शनकारियों ने दोपहर 12 बजे तहसील कार्यालय के सामने इकट्ठा होकर अमित शाह के बयान के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पुतला जलाकर अपनी भावनाओं का प्रदर्शन किया। नारेबाजी के बीच, उन्होंने मांग की कि सरकार ऐसे बयानों पर सख्त कार्रवाई करे ताकि समाज में सौहार्द और समरसता बनी रहे।
ज्ञापन का मुख्य बिंदु
ज्ञापन में कहा गया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक समानता के प्रतीक हैं। उनके खिलाफ किसी भी तरह के अपमानजनक बयान को सहन नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति से अपील की कि वे गृह मंत्री के बयान पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।