सीकर : सीकर के कोतवाली थाना इलाके में बीएड स्टूडेंट की मौत का मामला सामने आया है। स्टूडेंट का शव फ्लैट में मिला। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। कल परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम होगा।
मृतक की पहचान अभिषेक बगड़िया (22) पुत्र देवकरण सिंह निवासी यालसर, सीकर के रूप में हुई है। मृतक सीकर में प्राइवेट कॉलेज में बीएड की पढ़ाई कर रहा था। वह सीकर में लक्ष्मीनाथ कॉम्प्लेक्स में अपने चाचा के साथ फ्लैट में रहता था।
उसके चाचा गांव गए हुए थे। गुरुवार दोपहर में जब बार-बार दरवाजा खटखटाने पर अभिषेक ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद लोगों ने गेट तोड़ा तो देखा कि अभिषेक का शव पड़ा हुआ था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एसके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। कोतवाली पुलिस थाना के अंतर्गत एसके अस्पताल चौकी प्रभारी ASI सोहनलाल ने बताया कि मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।