सीकर-नीमकाथाना को मिली 7 नई एम्बुलेंस:CMHO बोले- मॉडर्न एम्बुलेंस में सभी सुविधाएं उपलब्ध, बेहतर सुविधा मिलेगी, पूर्व सांसद-विधायक ने दिखाई हरी झंडी
सीकर-नीमकाथाना को मिली 7 नई एम्बुलेंस:CMHO बोले- मॉडर्न एम्बुलेंस में सभी सुविधाएं उपलब्ध, बेहतर सुविधा मिलेगी, पूर्व सांसद-विधायक ने दिखाई हरी झंडी

सीकर : राज्य सरकार की ओर से सीकर जिले को सात नई 108 एम्बुलेंस दी गई है। गुरूवार को स्वास्थ्य भवन में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतन जलधारी व सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेसेस को रवाना किया।
पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा- सीकर को 7 एम्बुलेंस मिलने से आमजन को सुविधा मिलेगी और दुर्घटना ग्रस्त लोगों को जल्दी ट्रीटमेंट मिलेगा। उन्होंने कहा- राज्य सरकार की ओर से प्रदेशभर में हेल्थ सेवाओं व सुविधाओं को सुदृढ करने का कार्य किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया- सीकर जिले को तीन एडवांस लाइफ स्पोर्ट तथा चार बेसिक लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेंस मिली है। अब सीकर जिले के एम्बुलेंस के बेड़े में 39 एम्बुलेंस 108 तथा दो बाइक एम्बलेंस हैं। उन्होंने बताया कि सात नई 108 एम्बुलेंस को गुरूवार को स्वास्थ्य भवन से हरी झंडी दिखाकर पलसाना, खाटूश्यामजी, पिपराली, रशीदपुरा, खाचरियावास, खण्डेला ब्लॉक के जाजोद व नीमकाथाना के जिलों के लिए रवाना किया गया।
सीएमएचओ ने बताया- हार्ट अटैक, सांस लेने में परेशानी, नवजात से जुड़े गंभीर मामले, बर्न केस, सड़क दुर्घटना में हेड इंजरी, प्रसव सहित किसी भी आपातकालीन स्थिति में आधुनिक चिकित्सा उपचार की सुविधा एम्बुलेंस में है। वहीं एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में वेंटिलेटर, ऑटोमेटेड एक्सटरनल डिफेबरीलेटर, मल्टी पैरा मॉनीटर, फिटल डॉप्लर, गंभीर बीमारियों से संबंधित आपातकालीन दवाओं के अलावा एसी, दो फैन और फ्रीज भी उपलब्ध हैं।