श्रीमाधोपुर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन:डॉ.भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर जताया विरोध, भाजपा के खिलाफ की नारेबाजी
श्रीमाधोपुर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन:डॉ.भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर जताया विरोध, भाजपा के खिलाफ की नारेबाजी

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और एससी-एसटी समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की और डॉ.भीमराव अंबेडकर के पर की गई टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा और श्रीमाधोपुर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्की बिंवाल ने बताया कि बाबा साहब हमारे देश के हर वर्ग के नायक हैं। जिन्होंने गरीब दलित, आदिवासी, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को संविधान के तहत समानता का अधिकार दिया। उनका अपमान कोई भी नागरिक सहन नहीं करता है। प्रदर्शन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह से इस बयान के लिए माफी मांगने की मांग की गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

इस दौरान संजू वर्मा मूंडरू, वेद प्रकाश बारोलिया, महेश प्रताप सामरिया, अविनाश बराला, अमित वर्मा, राजाराम मीणा, चेतन सैनी, तंशु पंजाबी, राकेश वर्मा, सुभाष वर्मा समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और एससी-एसटी समाज के लोग मौजूद थे।