जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर सामाजिक कार्यकर्ता तारदिन सीकरीया का आज अचानक निधन की खबर से शहर में व समाज में एक सन्नाटा सा छा गया । आपके मिलने जुलने वाले दोस्तो व रिश्तेदारो ने दुख व्यक्त किया। आप एक मिलनसार व खुशमिजाज व्यक्तित्व के धनी थे। आपके जनाजे में काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की और आज दिन में आपको सुपुर्द -ए -खाक किया गया। जिसमें एडवोकेट जावेद खान, हसन रियाज चिश्ती, मकसूद खान बबलू, जाकिर के के, जब्बार खान, अब्बास खान, इमरान खोखर,आरिफ खान, अबरार खान आदि।