जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला अभिभाषक संघ चूरू के वार्षिक चुनाव में महासचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर एडवोकेट संजय खान पुत्र भंवरू खां (स्टाम्प वेण्डर) का जिला न्यायालय परिसर चूरू में माल्यार्पण के माध्यम से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। स्वागत एवं अभिनंदन करने वालों में एडवोकेट पवन कुमार शर्मा, एडवोकेट हनुमान प्रसाद स्वामी, सुरेंद्र स्वामी, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, मंयक शर्मा, एस.गालिब, जितेंद्र सिंह, असीम खान, सचिन शर्मा, गयासुउल हक निजामी, अरबाज खान, जाफर लुहार, शाहिद खान, मंयक प्रजापत सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण एवं सहयोगीगण उपस्थित थे।