[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर में बने टैंक में डूबने से सरकारी-टीचर की मौत:नहाने के लिए पानी लेने गए थे, फिसलकर गिरे; बाहर पत्नी को शॉल मिला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दौसाराजस्थानराज्य

घर में बने टैंक में डूबने से सरकारी-टीचर की मौत:नहाने के लिए पानी लेने गए थे, फिसलकर गिरे; बाहर पत्नी को शॉल मिला

घर में बने टैंक में डूबने से सरकारी-टीचर की मौत:नहाने के लिए पानी लेने गए थे, फिसलकर गिरे; बाहर पत्नी को शॉल मिला

दौसा : दौसा जिले में सरकारी टीचर की घर में बने पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह 6 बजे टीचर नहाने के लिए वाटर टैंक से पानी लेने गए थे। इस दौरान वे फिसल गए और 15 फीट गहरे टैंक में गिर गए। जब काफी देर तक पानी लेकर नहीं लौटे तो परिजन को चिंता हुई। परिजन टैंक के पास पहुंचे तो बाहर उनकी शॉल पड़ी मिली। टैंक में झांका तो अंदर शव पड़ा था। मामला बांदीकुई में बसवा थाना इलाके के पंचमुखी इलाके का है।

बसवा थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह ने बताया- पंचमुखी कॉलोनी में रहने वाले ललित मोहन सैनी (46) राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल, मोराडी (बांदीकुई) में ग्रेड थर्ड टीचर के पद पर कार्यरत थे। उन्हें स्कूल जाने के लिए तैयार होना था। मंगलवार सुबह 6 बजे बाल्टी लेकर वे घर के पास बने वाटर टैंक पर गए थे।

यह वह टैंक है, जिसमें टीचर ललित मोहन सैनी गिरे थे। डूबने से उनकी मौत हो गई।
यह वह टैंक है, जिसमें टीचर ललित मोहन सैनी गिरे थे। डूबने से उनकी मौत हो गई।

टैंक में 14 फीट तक भरा था पानी

पुलिस को परिजन से मिली जानकारी के अनुसार- ललित मोहन रोजाना स्कूल जाने के लिए जल्दी उठते थे। वे घर में बने टैंक से बाल्टी भरकर नहाने के लिए बाथरूम में पानी लाते थे। मंगलवार सुबह 6 बजे रोजाना की तरह ललित मोहन बाल्टी लेकर टैंक तक गए। उन्होंने शॉल ओढ़ रखा था।

इस दौरान पत्नी राजंती देवी चाय-नाश्ता तैयार करने में लगी थीं। लगभग एक घंटे तक जब ललित मोहन नहीं आए तो राजंती देवी को चिंता हुई। वे टैंक तक गईं। वहां शॉल पड़ा हुआ था। इसके बाद उन्होंने आसपास तलाश किया। बेटी शिवानी (18), बेटे रोहन (15) और अक्षत (7) भी पिता की खोज करने लगे।

राजंती देवी को बाल्टी भी दिखाई नहीं दी। वे टैंक के पास गईं और टैंक में झांका तो ललित मोहन पानी में पड़े हुए थे। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोग जुट गए।

शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करती मेडिकल टीम और परिजन।
शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करती मेडिकल टीम और परिजन।

परिजन ने बसवा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजन और गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकाला। बांदीकुई उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। टैंक में 14 फीट तक पानी भरा हुआ था।

पुलिस का मानना है कि पानी निकालने के दौरान फिसलने से ललित मोहन पानी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles