7 साल से फरार 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:झुंझुनूं जिले के टॉप-10 अपराधियों में है शामिल, भेष बदलकर लोकेशन बदल रहा था
7 साल से फरार 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:झुंझुनूं जिले के टॉप-10 अपराधियों में है शामिल, भेष बदलकर लोकेशन बदल रहा था

पिलानी : पिलानी पुलिस ने जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल और 7 साल से फरार चल रहे मुकेश उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ चोरी और नकबजनी के कई मामले दर्ज हैं। इस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
थानाधिकारी नारायण सिंह कविया ने बताया- आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार भेष बदलकर अपनी लोकेशन बदल रहा था। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने लगातार पीछा करते हुए मुकेश उर्फ कल्लू (28) पुत्र गोपी बावरिया, निवासी गहलव, थाना पलवल सदर, जिला पलवल को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से धर दबोचा।
आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने अलग-अलग मामलों में 4 स्थाई वारंट जारी कर रखे थे। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन बार-बार जगह बदलने के कारण वह 7 साल तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहा।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में थानाधिकारी नारायण सिंह कविया के साथ कांस्टेबल पंकज और महेश शामिल थे। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर अन्य मामलों की जानकारी जुटा रही है।