[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ओवरब्रिज निर्माण के कारण बस ऑपरेटर परेशान:लंबा चक्कर लगाकर जाने से आर्थिक नुकसान, कलेक्टर का दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ओवरब्रिज निर्माण के कारण बस ऑपरेटर परेशान:लंबा चक्कर लगाकर जाने से आर्थिक नुकसान, कलेक्टर का दिया ज्ञापन

ओवरब्रिज निर्माण के कारण बस ऑपरेटर परेशान:लंबा चक्कर लगाकर जाने से आर्थिक नुकसान, कलेक्टर का दिया ज्ञापन

चूरू : शहर की पूनिया कॉलोनी के पास बन रहे ओवरब्रिज निर्माण के कारण बस व छोटे वाहन सवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते निजी बस संचालकों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इसको लेकर सोमवार दोपहर निजी बस यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में यूनियन के अध्यक्ष बिशन सिंह ने बताया कि शहर में पुनिया कॉलोनी के पास ओवरब्रिज बन रहा है। जिसको बनने में दो से तीन वर्ष का समय लगेगा। चूरू से राजगढ़ व चूरू से झुंझुनूं जाने वाले वाहनों को रतननगर से होकर जाना पड़ता है, जिससे वाहनों को काफी समय लगता है। जिससे बस संचालकों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर पहले भी जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कोई समाधान नहीं हुआ है।

अगर जिला प्रशासन ने समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया तो बस यूनियन की ओर से चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में सांवत सिंह, इंद्रकुमार, शीशराम बेनीवाल, सरवर, कश्मीर सिंह, नीटू गढ़वाल, जयलाल, इदरिश खान, रामचन्द्र, चंदगीराम, दलीप, सोहिल खान, शमशेर सिंह, सिकन्दर खान, विजय, मनीष, याकूब, संदीप सिंह व शंकर सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles