रामरस सनातन रथ यात्रा पहुंची उदयपुरवाटी:संतों ने धार्मिक एकता पर बल दिया, स्कूल के खेल मैदान में संतों ने दिया उद्बोधन
रामरस सनातन रथ यात्रा पहुंची उदयपुरवाटी:संतों ने धार्मिक एकता पर बल दिया, स्कूल के खेल मैदान में संतों ने दिया उद्बोधन

उदयपुरवाटी : भारतीय संस्कृति को विश्व में श्रेष्ठ संस्कृति के रूप में पुनर्स्थापित करने के लिए निकाली जा रही रामरस सनातन यात्रा का रविवार को उदयपुरवाटी में स्वागत किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में संतों ने उद्बोधन दिया।

सनातन यात्रा नवलगढ़ से शुरू होकर रविवार को दोपहर में उदयपुरवाटी पहुंची। यहां तिरुपति बालाजी मंदिर, घूम चक्कर, शाकंभरी गेट, बस स्टैंड, बालाजी मन्दिर, मुख्य बाजार पांच बत्ती होते हुए खेल मैदान पहुंची। रास्ते में दुकानदारों ने फूल बरसा कर सनातन रथ यात्रा का अभिनंदन किया। खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संत महात्माओं ने उद्बोधन देते हुए जाति-पाति का भेद भुलाकर धार्मिक एकता पर बल दिया। संत महात्माओं ने संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति को विश्व में श्रेष्ठ संस्कृति के रूप में पुनर्स्थापित करने के लिए हिंदुओं को संगठित रहने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम के दौरान बुद्धगिरी मंडी फतेहपुर के दिनेश गिरी महाराज, तिरुपति बालाजी मंदिर के महंत रामनारायण दास, बड़ा भोजासर के शिवराज जति महाराज, महावीर जति महाराज गड़ोदा धाम, हेमंत दास महाराज चिराना, स्वामी नंद महाराज नई दिल्ली, सोमनाथ महाराज मीरन, गोविंद दास महाराज इंद्रपुरा, योगजी दास महाराज गोल्याना गोशाला, वेंकटेश पीठ के महंत अश्वनी दास महाराज आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के सतीश मिश्रा छापोली, बजरंग दल संयोजक सुशील सैनी, वीरपाल सिंह शेखावत गुढा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मदनलाल सैनी, आरएसएस के गंगाराम मौर्य, महेंद्र सैनी, प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सुनीता बहन, श्रवण शर्मा, ख्याली राम गुर्जर, रामप्रताप पुलकित, किसान नेता धनाराम सैनी, गोपाल पंसारी आदि मौजूद थे।