कल धूमधाम से मनाएंगे बावलिया बाबा का जन्मोत्सव:चौरासीया मंदिर में होगा कार्यक्रम, मंदिर को फूलों से सजाया
कल धूमधाम से मनाएंगे बावलिया बाबा का जन्मोत्सव:चौरासीया मंदिर में होगा कार्यक्रम, मंदिर को फूलों से सजाया

चिड़ावा : चिड़ावा नगर देव के रुप में पूजित बिड़ला के वरदाता परमहंस पंडित गणेश नारायण जी बावलिया बाबा का 178वां जन्मोत्सव पौष बदी एकम 16 दिसम्बर को बाबा की साधना स्थली मुख्य बाजार स्थित चौरासीया मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा।
बावलिया बाबा जन्मोत्सव समिति के द्वारा आयोजित होने वाले बाबा के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सुबह 10 बजे बाबा को बाबा के प्रिया हलवे- सुसवा (चना) व दाल के बड़ों का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। शाम को सवा छह बजे 178 देसी घी के दीप जलाकर बाबा की महाआरती की जाएगी।
आयोजन को लेकर बाबा के मंदिर को रंग -बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया गया है वहीं बाबा की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर बावलिया बाबा जन्मोत्सव समिति के कार्यकर्त्ता तैयारियों को अन्तिम रूप प्रदान करने में लगे है।