सीकर : सीकर के रींगस कस्बे में बीती देर रात गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में चल रहे मेले में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने के चलते मेले में भूत बंगले में रखी मशीनी उपकरण भी जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। जिन्होंने करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अग्निशमन प्रभारी कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि उन्हें रात को 12:55 पर सूचना मिली कि रींगस कस्बे में बीकानेर बस स्टैंड पर लगे मेगा ट्रेड फेयर में आग लगी हुई है। इसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ी बुलाई गई। इसके बाद वहां के लोगों से जानकारी ली गई तो सामने आया कि उनके पास आग बुझाने के लिए तीन फायर extinguisher दिखाए गए। जो भी खाली थे। ऐसे में उन्हें हिदायत दी गई कि इन्हें भरकर रखा जाए।