SFI छात्र संगठन का SDM ऑफिस के बाहर धरना:सर्दी में रातभर बैठे रहे, कॉलेज में मनमानी से डॉक्यूमेंट रोकने का आरोप
SFI छात्र संगठन का SDM ऑफिस के बाहर धरना:सर्दी में रातभर बैठे रहे, कॉलेज में मनमानी से डॉक्यूमेंट रोकने का आरोप
सरदारशहर : सरदारशहर में चौधरी एआर महाविद्यालय द्वारा छात्रों के मूल दस्तावेजों को वापस नहीं किए जाने के खिलाफ छात्र संगठन एसएफआई ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कड़ाके की सर्दी के बावजूद छात्र रातभर धरने पर बैठे रहे। उनका आरोप है कि महाविद्यालय द्वारा उनके दस्तावेजों को मनमानी तरीके से रोका जा रहा है, जबकि वे कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
धरने के दौरान छात्र संगठन के संयोजक संदीप भारतीय ने कहा कि जब तक उनके दस्तावेज वापस नहीं मिलते, तब तक यह धरना जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेंगे। अगर हमें हाईवे जाम करना पड़ा, तो हम वह भी करेंगे।
धरने के पहले दिन, रात 10 बजे नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक छात्रों से मिलने पहुंचे और उन्हें उनके दस्तावेजों को जल्द वापस करने का आश्वासन दिया। हालांकि, छात्रों ने यह साफ कर दिया कि जब तक दस्तावेज नहीं मिलते, उनका धरना जारी रहेगा।
यह घटना तब हुई जब जिला प्रशासन और एसडीएम कार्यालय ने छात्रों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण छात्रों को ठंड के बावजूद खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा।
एसएफआई के संयोजक संदीप भारतीय ने कहा कि हमारे लिए यह मामला केवल दस्तावेजों का नहीं, बल्कि हमारे अधिकारों का है। अगर हमारी मांगों का समाधान नहीं हुआ, तो हम और सख्त कदम उठाने के लिए तैयार हैं। धरने के दौरान एसएफआई संगठन ने यह साफ कर दिया कि वे अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे और तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक उनके अधिकारों की रक्षा नहीं होती।