फतेहपुर में छात्र समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन:SFI ने कहा-कॉलेज के सामने बस स्टैंड नहीं होने से छात्रों को हो रही परेशानी, समाधान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन
फतेहपुर में छात्र समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन:SFI ने कहा-कॉलेज के सामने बस स्टैंड नहीं होने से छात्रों को हो रही परेशानी, समाधान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन
फतेहपुर : फतेहपुर में छात्र संगठन एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने बुधवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कॉलेज के छात्रों को हो रही मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग की।
कॉलेज कमेटी अध्यक्ष अफराज आसास ने बताया कि महाविद्यालय के सामने आज भी स्थायी बस स्टैंड और डिवाइडर कट जैसी आवश्यक सुविधाएं नहीं हैं। जिसके कारण विद्यार्थियों को सड़क पार करने और बस पकड़ने में परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि छात्रों को गलत दिशा से आना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
छात्र संगठन ने ज्ञापन में प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो एसएफआई उग्र आंदोलन करेगी।
ज्ञापन में की ये मांग
– कॉलेज के सामने स्थायी बस स्टैंड का निर्माण।
– सड़क पर डिवाइडर कट की व्यवस्था।
– कॉलेज में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम किया जाए।
इस दौरान सोयल आसिफ, अल्ताफ, सुमित, आमान, समीर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।