[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बी एड कोलेज के छात्राध्यापको को स्काउटिंग की जानकारी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

बी एड कोलेज के छात्राध्यापको को स्काउटिंग की जानकारी दी

बी एड कोलेज के छात्राध्यापको को स्काउटिंग की जानकारी दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नवलगढ के पदाधिकारियों ने नवलगढ स्थित एस एन महिला बी एड कोलेज व पोद्दार बी.एड.कोलेज के छात्राध्यापकों को स्काउटिंग सम्बंधित सामान्य जानकारी दी गई। इन्होंने कहा कि वे भी इस पवित्र आन्दोलन से जुड कर स्वयं का विकास व समाज, देश की सेवा करने का कार्य कर सके। इस सम्बन्ध में लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया,सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया,नवलगढ संघ के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार ने स्काउटिंग के बारे में सामान्य जानकारी दी ।इस अवसर पर एस. एन .बी.एड. कोलेज की प्राचार्या संतोष पिलानिया व स्टाफ तथा पोद्दार बी एड कोलेज की प्राचार्या डॉ दुर्गा भोजक व उनका स्टाफ भी उपस्थित रहा । इन्होंनें स्काउट पदाधिकारियों का सम्मान किया ।तथा छात्राध्यापकों को अच्छी जानकारी देने पर धन्यवाद दिया ।

Related Articles