[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सालासर से समरस सनातन यात्रा का हुआ शुभारंभ: साधु संतों ​​​​​​​के साथ हजारों गौ भक्त हुए शामिल, 20 दिसंबर को यात्रा का होगा समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सालासर से समरस सनातन यात्रा का हुआ शुभारंभ: साधु संतों ​​​​​​​के साथ हजारों गौ भक्त हुए शामिल, 20 दिसंबर को यात्रा का होगा समापन

सालासर से समरस सनातन यात्रा का हुआ शुभारंभ: साधु संतों ​​​​​​​के साथ हजारों गौ भक्त हुए शामिल, 20 दिसंबर को यात्रा का होगा समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : सीकर के सालासर से बुधवार को समरस सनातन यात्रा की विधिवत शुरुआत हुई। समरस सनातन यात्रा की शुरुआत करने हेतु फतेहपुर के बुद्ध गिरी मढ़ी के महंत और राजस्थान गौ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष महंत दिनेश गिरी जी महाराज सुबह 9 बजे बुद्धगिरी मंडी से गौ भक्तों के काफिलों के साथ सालासर धाम पहुंचे। जहाँ पर हजारों की तादाद में साधु संतों और गौ भक्तों के साथ पूजा अर्चना करने के बाद यह ऐतिहासिक और अद्भुत समरस सनातन यात्रा की विधिवत शुरुआत हुई।

इसके बाद यह सनातन समरस यात्रा सुजानगढ़, रतनगढ़,सरदारशहर, तारानगर ,राजगढ़,चूरू, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, झुंझुनूं, चिड़ावा, सूरजगढ़, खेतड़ी, नीमकाथाना, खंडेला, श्रीमाधोपुर, दातारामगढ़ दौड़ सांगलिया, लक्ष्मणगढ़ सीकर में 20 दिसंबर को यात्रा का समापन होगा। इस यात्रा के समापन पर 21 दिसंबर को वापस मढ़ी परिसर पहुंचने पर एक भव्य स्वागत समारोह भी किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान भारी संख्या में सनातन प्रेमी साथ में होंगे तथा जिस शहर में यात्रा पहुंचेगी। वहां सनातन प्रेमियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत कर सनातन सभा का भी आयोजन होगा। जिसमें साधु संत भी अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुंचेंगे।

दिनेश गिरी महाराज ने कहा कि ऐतिहासिक यात्रा की आज शुरुआत हो चुकी है हजारों के तादाद में साधु संत गौ भक्तों का यह नजारा अद्भुत और अकल्पनीय है तथा जहां ऊर्जा और सामूहिक भावना हमारे सनातन धर्म की अखंडता और समरसता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य करेगी।

Related Articles