झुंझुनूं : निजीकरण रोकने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। एईएन ऑफिस के बाहर एकत्रित होकर कर्मचारियों ने ठेका प्रथा बंद करो, निजीकरण रोका, पुरानी पेंशन लागू करो के नारे लगाए। संयुक्त संघर्ष समिति के सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि निजीकरण रोकने, सीपीएफ कटौती को बंद कर जीपीएफ कटौती चालू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर लगातार विरोध कर रहे है, लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि अजमेर डिस्कॉम में आने वाले लगभग सभी जिलों को ठेका प्रथा के अधीन कर दिया गया है। अधिकतर कार्य निजी हाथों से करवाए जा रहे है।
उत्पादन, प्रसारण और वितरण में अलग-अलग मॉडल और प्रक्रियाओं के नाम पर निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इससे न केवल राज्य के आर्थिक हितों को नुकसान हो रहा है, बल्कि आम जनता, किसानों और कर्मचारियों के हित भी प्रभावित हो रहे हैं। अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की गई तो 16 दिसंबर को अजमेर मुख्यालय पर बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।