[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बबाई पुलिस ने 12 लीटर हथकड शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

बबाई पुलिस ने 12 लीटर हथकड शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया।

बबाई पुलिस ने 12 लीटर हथकड शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत

बबाई : थानाधिकारी सरदारमल यादव बबाई में बताया की आईजी रेंज सीकर आईपीएस सत्येंद्र सिंह के आदेशानुसार अवैध शराब की धर-पकड़ के लिए चल रहे अभियान के अन्तर्गत हैंड कांस्टेबल जयप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम नें आज इलाका गश्त करते हुए कालोटा से माधोगढ़ जा रहे थे, की मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति ताल बस स्टैंड पर हीरामल मंदिर के पास एक व्यक्ति नीले रंग की प्लास्टिक की जरीकेन में हथकड शराब बेच रहा है। मौके पर पहुंच कर टीम नें 12लीटर हथकड शराब के साथ आरोपी पूरणमल पुत्र महावीर प्रसाद मीणा उम्र 35वर्ष निवासी बाढ़ की ढाणी तन दलेलपुरा को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही शुरू की। गठित टीम में -कांस्टेबल दिलीप कुमार व रजनेश कुमार रहे।

Related Articles