[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एमएसपी पर खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप:भुगतान जल्द करवाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

एमएसपी पर खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप:भुगतान जल्द करवाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

एमएसपी पर खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप:भुगतान जल्द करवाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सरदारशहर : एक झंडा एक डंडा संघर्ष समिति के द्वारा सोमवार को कृषि उपज मंडी में एमएसपी खरीद केंद्र पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ के नेतृत्व में किसानों ने इस ज्ञापन के माध्यम से कई गंभीर मुद्दे उठाए। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि सरकारी खरीद केंद्र पर किसानों से फसल के तौल के दौरान कंप्यूटर कांटा पर प्रति क्विंटल 2 किलो अनाज अवैध रूप से लिया जा रहा है। जिसे तुरंत बंद करने की मांग की गई। इसके साथ ही किसानों ने आरोप लगाया कि विरोध करने वाले किसानों का अनाज तोला नहीं जाता और उन्हें दिनभर परेशान किया जाता है।

अवैध वसूली के आरोप

किसानों ने कहा कि प्रति क्विंटल अनाज तुलाई पर 400 रुपए और गाड़ी खाली कराने के नाम पर 200 रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। यह किसानों के अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने यह भी मांग की कि सरकारी खरीद केंद्र पर पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली की वास्तविक कांटा पर्ची को मान्यता दी जाए और बोरी भरने जैसी बाध्यताओं को समाप्त किया जाए।

भुगतान में देरी का मुद्दा उठाया

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि मूंग और मूंगफली जैसी फसलों का भुगतान काश्तकारों को 7 दिन के अंदर किया जाए। भुगतान में देरी किसानों के लिए आर्थिक संकट का कारण बन रही है।

आंदोलन की चेतावनी

संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो वे खरीद केंद्र पर बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। इस दौरान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष सांवरमल जाखड़, तहसील अध्यक्ष रूपचंद सारण, समुद्र नायक, सांवरमल, शंकर लाल कड़वासरा और रामपाल चौधरी सहित कई किसान मौजूद रहे।

Related Articles