जनमानस शेखावाटी संवाददाता : योगेश कुमार
बुहाना : राजस्थान युवा बोर्ड के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुहाना के खेल मैदान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दशरथ सिंह तंवर सरपंच बुहाना ने की तथा मुख्य अतिथि राजपाल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि वेदप्रकाश रांगेय प्रधानाचार्य कलाखरी और राजेश करोल उप प्राचार्य बुहाना रहे। आयोजन सचिव सुमन चौधरी सीबीईओ, समन्वयक रामकिशन यादव एसीबीईओ, प्रभारी राजेश सोमरा आरपी तथा संयोजक अजीत कुमार प्रधानाचार्य बुहाना के निर्देशन में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी राजेश सोमरा ने बताया कि पंजीकरण एवं कोडिंग समन्वयक के रूप में नरेश सिंह तंवर अध्यापक, ढाकामाण्डी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में बुहाना ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के पंजीकृत छात्रों एवं अन्य युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चित्रकला, भाषण, लोक-नृत्य (एकल एवं सामूहिक), लोक-गायन (एकल एवं सामूहिक), कहानी-कविता लेखन, हस्तकला, राजस्थान की लुप्तकला-फड़, मोरचंग, कठपुतली, खड़ताल, भपंग, बांसुरी आदि की प्रतियोगिताएं हुई, इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर निर्णायक मण्डल द्वारा लोक-गायन एकल और भपंग में मोनिका पुत्री रामनिवास, कहानी और कविता लेखन में अमित कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह, चित्रकला में साक्षी पुत्री राम सिंह तथा लोक-नृत्य एकल में खुशी पुत्री सुनील कुमार को प्रथम विजेता घोषित किया गया। प्रथम विजेता को ₹250 का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान किया गया। द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया | प्रथम विजेता को 11 दिसंबर को स्काउट-गाइड मुख्यालय झुंझुनूं पर आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होना है।
मंच संचालन अरविंद मान द्वारा किया गया। गिरवर सिंह और कुलदीप सिंह परिणाम समेकन-कर्ता रहे। निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य चंद्रभान यादव, मित्रपाल, शर्मिला चौधरी, राजकुमार बलवदा, राजवीर सिंह, मदनलाल, बिमला सिहाग, संजू कुलश्रेष्ठ, सुमित्रा सिंह, दिनेश जांगिड़, रमेश राईका, पवन कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप सिंह, जयपाल, कविता, अक्षय कुमार, शुभकरण, सपना, दीपा कुमारी आदि रहे। इस अवसर पर अनेक कार्मिक छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।