राइजिंग राजस्थान समिट प्रदेश की विकास यात्रा का एक अहम दिन : प्रधानमंत्री
उद्यमियों ने देखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में हुई राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का सीधा प्रसारण, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने चूरू के चंदन शिल्पी विनोद जांगिड़ की बनाई कलाकृति भेंट कर किया प्रधानमंत्री का स्वागत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़वासर की सुमन देवी से किया संवाद
चूरू : चूरू, 09 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का सीधा प्रसारण यहां पेंशनर भवन में आयोजित कार्यक्रम में देखा गया।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला प्रमुख वंदना आर्य, प्रधान दीपचंद राहड़, केश कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल मोरवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान को राजस्थान की विकास यात्रा का एक अहम दिन बताया और कहा कि पिछले दस साल में भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आने वाले कई सालों तक भारत सर्वाधिक युवाओं वाला देश रहने वाला है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की पहल राइजिंग राजस्थान से निवेशकों में उत्साह है। जब राजस्थान नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा तो भारत को भी नई ऊंचाई मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की सरकार ने थोड़े से समय में जोरदार काम कर दिखाया है। उन्होंने राजस्थान की उद्योग संभावनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि भारत के खनिज भंडार का बड़ा हिस्सा राजस्थान में है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान विकसित भारत और विकसित राजस्थान के सपनों को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान अनिल अग्रवाल, कुमार मंगलम बिड़ला सहित देश के नामचीन उद्यमियों ने विचार व्यक्त किए और राइजिंग राजस्थान की चर्चा करते हुए राजस्थान के औद्योगिक परिदृश्य में आ रहे बदलाव को उत्साहजनक बताया।
इस दौरान उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने अतिथियों का स्वागत किया। सहायक उद्योग आयुक्त उजाला ने आभार जताया। कार्यक्रम में ओम सारस्वत, एडीपीआर कुमार अजय, डीडीआईटी नरेश टुहानिया, सहायक उद्योग आयुक्त उजाला, अभिषेक चोटिया, सुरेश सारस्वत, श्रीराम पीपलवा, दशरथ कुमार सेन, दौलत तंवर, नरेंद्र काछवाल सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, उद्यमी मौजूद रहे।
उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने बताया कि 10 दिसंबर मंगलवार को जयपुर में प्रवासी राजस्थानियों का कॉन्क्लेव होगा तथा 11 दिसंबर बुधवार को एमएसएमई कॉन्क्लेव होगा, जिसका सीधा प्रसारण चूरू जिला मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभाकक्ष में किया जाएगा।
चूरू जिले के लिए गौरव के क्षण
जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चूरू जिले के लिए गौरव के अनेक क्षण आए। जिले के गांव कड़वासर की सफल उद्यमी कड़वासर के मीनाक्षी स्वयं सहायता समूह की सदस्य बीडीएसपी सुमन देवी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद किया। इस दौरान सुमन देवी ने समूह द्वाराकिए जा रहे कार्यों, महिलाओं द्वारा बनाए उत्पादों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चूरू के चंदन शिल्पी विनोद जांगिड़ द्वारा बनाई गई अनूठी कलाकृति चंदन की तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया।