[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंटेलेक्चुअल मुस्लिम्स, चूरू” की बैठक समाज के मौज़िज़ वयोवृद्ध जनाब हाजी याकुब थीम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंटेलेक्चुअल मुस्लिम्स, चूरू” की बैठक समाज के मौज़िज़ वयोवृद्ध जनाब हाजी याकुब थीम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

सर्व सहमति से कार्यकारणी का विस्तार हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित मदरसा दारुल उलूम में हाजी याकूब थीम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें”मुस्लिम समुदाय की चुनौतियां” विषय पर समाज के कुछ इंटेलेक्चुअल/प्रबुद्ध मुस्लिम नागरिकों ने विचार विमर्श किया। बैठक की शुरुआत मुफ्ती मोहम्मद शफीक कासमी साहब ने तिलावते क़ुरआन के साथ की।उदबोधन के सिलसिले में सर्वप्रथम जनाब शौकत खां ने मीटिंग का उद्देश्य एवं मिशन पर विस्तृत रोशनी डालते हुए आज की चर्चा का विषय मुस्लिम समुदाय की चुनौतियों पर बताया कि वैसे तो हमारे सामने बहुत सी चुनौतियां हैं जिनमें शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक न्याय जैसी मुख्य चुनौतियां हैं जिन पर इतेहाद के साथ एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता जताई है।और इन चुनौतियों पर काम करने के लिए हमें एक मेच्योर और प्रभावी संगठन की आवश्यकता हैं उदबोधन की इस श्रंखला बैठक में उपस्थित सभी प्रबुद्ध जन ने एक-एक कर इस विषय पर अपने विचार रखें और सुझाव दिए। अन्त में “ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ इंटेलेक्चुअल मुस्लिम्स,चूरू” की सर्वसम्मति कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष के लिए शौकत खां रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर के नाम का प्रस्ताव आया, हालांकि उन्होंने असमर्थता जाहिर की थी, मगर उपस्थित समाज के सभी गणमान्य लोगों ने सर्व सम्मति से उनको अध्यक्ष घोषित कर दिया।


इसी प्रकार पूरी कार्यकारिणी का गठन भी सर्व सम्मति से किया गया जो निम्नानुसार रही ;-

संरक्षक : हाजी याकूब थीम
अध्यक्ष : शौक़त खान (रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर)
वरिष्ठ उपाध्यक्ष : अयूब खान (रिटायर्ड एडिशनल एसपी)
उपाध्यक्ष : डॉ शमशाद अली चेजारा (प्रोफेसर कॉलेज शिक्षा)
जनरल सेक्रेटरी : डॉ एफ़ एच गौरी (सीनियर फिजिशियन)
विधिक सलाहकार : मोहम्मद अय्याज खां (डीडीपी )
कोषाध्यक्ष : आरिफ खान (वाईस प्रिंसिपल)
जॉइंट सेक्रेटरी : डॉ क़ादिर हुसैन
जॉइंट सेक्रेटरी : उस्मान अंसारी
उप कोषाध्यक्ष : मोहम्मद रसीद खां (रिटायर्ड प्राध्यापक)
मीडिया प्रभारी : मोहम्मद अली पठान ( जर्नलिस्ट)
मीडिया प्रभारी : करामत अली खान (उर्दू अदीब)
बैठक में समाज के प्रबुद्ध अधिकारीगण शिक्षाविद भँवर खान रिटायर्ड अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, हाजी उस्मान गनी खां रिटायर्ड प्राध्यापक, मोहियुदीन अली रिटायर्ड प्राध्यापक, ज़ाकिर खान केके, सलीम खान दिलावरखानी, आरिफ खान ए बी एस चूरू ,हाजी अलाउद्दीन कुरैशी, हाजी जब्बार कुरैशी, मोहम्मद हबीब डायर, उस्मान गनी नीलगर, आवेश कुरैशी, मुबारिक अली, समीर खान इत्यादि शामिल रहे। शौकत खान ने सभी का आभार प्रकट किया। मीटिंग का संचालन मोहम्मद आरिफ खान वाईस प्रिंसिपल ने किया, मीटिंग सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

Related Articles