सरदारशहर : जवाहर नवोदय विद्यालय में 1999 बैच के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा 15 दिसंबर को आयोजित होने वाले पूर्व सम्मेलन को शानदार सफलता दिलाने के लिए तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समारोह को सफल बनाने के लिए पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य हरिश मीणा ने बताया कि 1999 बैच के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने बैठक की, जिसमें टैंट, भोजन, रहने की व्यवस्था, और वर्तमान में नवोदय में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को गिफ्ट देने के बारे में चर्चा की गई।
1999 बैच के कॉर्डिनेटर अनु पूनिया ने बताया कि इस सम्मेलन में देश-विदेश के विभिन्न इलाकों से 800 से अधिक पूर्व विद्यार्थी शामिल होंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्व में विद्यार्थी रहे सभी को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य विजय खीचड़, जोगेंद्र दुलड़, रामचंद्र ज्याणी, राजेंद्र जांगिड़ आदि ने बैठक में भाग लिया।