[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कलेक्टर ने सुनीं लोगों की समस्याएं:ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्य

कलेक्टर ने सुनीं लोगों की समस्याएं:ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया

कलेक्टर ने सुनीं लोगों की समस्याएं:ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया

फतेहपुर : कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बुधवार को फतेहपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हरसावा बड़ा में रात्रि चौपाल आयोजित की। चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।

चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 32 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने विद्युत, पेयजल, सड़क, आवास, स्वच्छता, अतिक्रमण और अन्य योजनाओं से जुड़ी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण की बात कही।

विजेंद्र खीचड़ ने पिछली चौपाल का जिक्र करते हुए कहा कि मांडेला पंचायत में हुई चौपाल में दिए गए आदेशों का क्रियान्वयन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पांच समस्याओं पर आदेश दिए गए थे, लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ।

चौपाल में जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, सामाजिक न्याय, राजस्व, कृषि और पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। चौपाल से पहले कलेक्टर मुकुल शर्मा ने फतेहपुर पंचायत समिति का निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल में फतेहपुर विधायक हाकम अली, फतेहपुर एसडीएम दमयंती कंवर, तहसीलदार हितेश चौधरी, एसई पीएचईडी चुन्नीलाल भास्कर, जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा, विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह, पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि, और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं और सुझाव दिए।

Related Articles