सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल ने तीसरी बार संभाला पद
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल ने तीसरी बार संभाला पद

झुंझुनूं : सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बुधवार को तीसरी बार पद संभाल लिया। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल ने बताया कि वे जिले में आयुष्मान आरोग्य योजना का सफल क्रियान्वयन करेंगे। योजना में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ अस्पतालों में मरीजों की सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर रहेगा।
डॉ. गुर्जर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों का मुख्यालय पर ठहराव और स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति को ओर अधिक बेहतर किया जाएगा। इस दौरान आरसीएचओ डॉ. दयानंदसिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा, डॉ. अभिषेक सिंह, डीपीसी डॉ. जितेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, राजेंद्र जांगिड़, विजेंद्र बराला, विक्रम शेखावत, विक्रम सिंह, डॉ. महेश कड़वासरा समेत अन्य मौजूद रहे। डॉ. गुर्जर के पद संभालने पर देवनारायण मंदिर के महंत बचना राम गुर्जर आदि ने भी उनका सम्मान किया।