[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजनेसमैन की बेटी का अश्लील वीडियो ससुरालवालों को भेजा:दूल्हे के परिजन बारात लेकर नहीं आए; युवती बोली- सूरत में युवक ने रेप किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बिजनेसमैन की बेटी का अश्लील वीडियो ससुरालवालों को भेजा:दूल्हे के परिजन बारात लेकर नहीं आए; युवती बोली- सूरत में युवक ने रेप किया

बिजनेसमैन की बेटी का अश्लील वीडियो ससुरालवालों को भेजा:दूल्हे के परिजन बारात लेकर नहीं आए; युवती बोली- सूरत में युवक ने रेप किया

चुरू : शादी से पहले बिजनेसमैन की बेटी का अश्लील वीडियो सामने आने पर ससुराल वालों ने ऐन मौके पर शादी से इनकार कर दिया। दूल्हे के पिता ने आरोप लगाया कि दुल्हन का किसी और के साथ संबंध है। उन्हें सबूत के तौर पर दुल्हन का एक अश्लील वीडियो मिला है।

परिजनों ने युवती से पूछताछ की तो रेप का मामला सामने आया। युवती के दादा की रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर सूरत (गुजरात) भेजी है। मामला 10 नवंबर को चूरू के कोतवाली थाना इलाके में हुआ, लेकिन अब सामने आया है।

युवती के ससुरालवालों को भेजा अश्लील वीडियो

डीएसपी सुनील कुमार ने बताया- पीड़ित युवती के दादा ने बताया कि उनका बेटा-बहू और उसके बच्चे गुजरात के सूरत में कपड़े का व्यापार करते हैं। पिछले दिनों उसकी 23 साल की पोती की सगाई सीकर जिले में की गई थी। उसके निकाह की सभी तैयारियां पूरी हो गई थी।

उन्होंने बताया- 10 नवंबर को घर पर बारात का इंतजार हो रहा था। बारात आते ही निकाह किया जाना था, लेकिन बारात नहीं आई। इस पर उन्होंने दूल्हे के पिता को फोन कर इस बारे में पूछा। इस पर उन्होंने कहा कि बारात नहीं आएगी। कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि आपकी पोती का एक अश्लील वीडियो उनको भेजा गया है। दूल्हा पक्ष ने आरोप लगाया कि दुल्हन के किसी और के साथ संबंध हैं।

युवक ने कॉलेज के समय रेप किया, अब ससुराल वालों को भेजा वीडियो

पीड़ित के दादा ने बताया कि दूल्हे के पिता के आरोप लगाने पर उन्होंने अपनी पोती से पूछताछ की। इस पर उसने अपनी आपबीती बताई। पीड़िता ने बताया- सूरत में जब वह कॉलेज में पढ़ती थी। तब जीशान (25) निवासी सूरत (गुजरात) उसका पीछा करता था। उसने जबरदस्ती उसके साथ जान-पहचान बनाई और उसके कुछ फोटो ले लिए। बाद में उस युवक ने उसकी फोटो को गलत तरीके से मोडिफाई किया और उनको सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देकर रेप किया।

पीड़ित युवती ने बताया- उसने रेप के समय भी फोटो ली और बाद में धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। आरोपी उससे शादी करने का दबाव बनाता था। अब आरोपी युवक ने उसका एक अश्लील वीडियो उसके ससुराल वालों को भेज दिया। वीडियो देखने के बाद दूल्हे के परिवार वालों ने शादी से इनकार कर दिया।

जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर सूरत भेजी

मामले में सूरत की लिंबायत पुलिस का कहना है कि उनको चूरू के कोतवाली पुलिस स्टेशन से जीरो एफआईआर मिली है। इसके आधार पर आरोपी और उसके घरवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

युवती के दादा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला गुजरात का होने के कारण चूरू पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर काटकर सूरत भेज दी है। – सुनील कुमार डीएसपी

Related Articles