सीकर में बेकाबू कार पेड़ से टकराई, 2 की मौत:सालासर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे, 4 घायलों का इलाज जारी
सीकर में बेकाबू कार पेड़ से टकराई, 2 की मौत:सालासर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे, 4 घायलों का इलाज जारी
सीकर : सीकर के नेछवा थाना इलाके में बेकाबू अल्टो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। फिलहाल चारों घायलों को इलाज के लिए जयपुर भेजा गया है। वहीं दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सीकर के एसके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
नेछवा थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि हादसा काछवा गांव में पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ। सालासर की तरफ जा रही अल्टो गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में दिल्ली निवासी नीलिमा देवी(35) और महक देवी(28) की मौत हो गई। जबकि चार लोग प्रिंस,मधु,मयंक और दक्ष घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए गाड़ी में मौजूद सौरभ इलाज के लिए जयपुर लेकर गया है। सुबह परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग एक ही परिवार के हैं। जो सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। गाड़ी में मौजूद सौरभ को केवल हल्की चोटें आई हैं। जो ही अन्य घायलों को इलाज के लिए जयपुर लेकर गया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2010870


